Thursday, 18 September 2014

Home made पुडखा (दोना)

पुडखा (दोना)

Home made पुडखा (दोना)**************************
ये मूल रूप से मालू (स्थानीय भाषा में एक पेड़ का नाम) के पत्ते व बांस की डंडी (sticks) से बनाया जाता है...
पत्तो को दोने का आकर देकर उसमे बांस की स्टिकस से पंच किया जाता है...
सबसे अच्छी बात ये दोने... १००% ECO FRIENDLY 
होते हैं...
गाँव में शादी व अन्य कार्यक्रम में इनमे भोजन भी किया जाता है और उपयोग के  बाद ये पत्ते
गाय, भेंस के घास/चारे के काम भी आते हैं... दुखद बात ये हे की अब इनका अस्तित्व समापन की और है......
धीरे-धीरे इनकी जगह प्लास्टिक वाले दोने ने ले ली है... जिनसे की अजेविक कूड़ा फैलता है...

अब पुडखे का उपयोग ज्यादातर पूजा-पाठ की सामग्री रखने के लिए ही किया जाता है... ||
नोट : यदि आप और बेहतर तरीके से पुडखे के बारे में जानकारी एक्सप्लेन कर सकते हैं
कृपया मुझे ई-मेल करें..

***SHARE***

3 comments:

  1. और भी पोस्ट.....लिखो भै जी.....अति सुंदर !

    ReplyDelete
    Replies
    1. जरूर भेजी... धन्यवाद आपकू....

      Delete
  2. मुझे यह पत्ते चाहिए दोने पत्तल बनाने के लिए कोई नंबर मिल जाएगा क्या

    ReplyDelete