Monday, 22 September 2014

पन्देरा (प्राकृतिक जल श्रोत) | NATURAL WATER

अपने उत्तराखंड में हर गाँव में पीने के पानी के प्राकृतिक जल श्रोत होते हैं..
24 x 7 स्वादिष्ट, ताजा, स्वच्छ व मीठा पानी
जिन्हें स्थानीय भाषा में पन्देरा कहा जाता है...
इन नलों पर गर्मियों में ठंडा और शर्दियों में गुनगुना जल आता है...

कई वर्षो से ये पन्देरे यूं ही 24 x 7 निरंतर बहते आ रहे हैं...
मनुष्य को जीवन देने वाले जल के इन श्रोतो की हमारे पहाड़ो (उत्तराखंड) में पूजा की जाता है...
और इन जगहों पर आपको भगवान की भिन्न भिन्न प्रकार की आकृतियाँ भी नज़र आएँगी..
जेसा की आप... फोटो में आप देख सकते हैं भगवान गणेश की मूर्ति को...

पाणी के इन पंदेरो में इतना स्वादिष्ट, मीठा व ठंडा पाणी आता है कि..
प्यास बुझ जायेगी आपकी

... पर पाणी पीने की इच्छा ख़त्म नहीं होगी...

ठंडो रे ठंडो,,,,, मेरा पहाड़े की हवा ठंडी पाणी ठंडो....



***SHARE***

No comments:

Post a Comment